First Women Journalist, Orisa District
30 वर्षिय जयन्ती बुरुदा ओडीसा राज्य के मालकानगिरी जिले के ग्राम सोरपाली की रहने वाली है। यह कोया आदिवासी समुदाय से है इनकी पढ़ाई एम- ए पत्रकारिता कोर्स किया है। जयन्ती अपनें इलाके कि पहली लड़की है जो कालिंगा टीवी चैनल की पत्रकार बन कर अपने इलाके कि खबरों को उजागर कर रही है। पर्ंतु उसकी खबरें बहुत कम चैन की जाती हैं इस लिए वह अपनें को कमजोर मानती है।
जयन्ती कहती है की पुरूषों के बीच काम करती है कमी होने पर भी वह अपनी बात को नहीं कह पाती है।समाज और अपनें समुदाये से भी काफी खरी खोटी सुननी पडी़ हैं घर से निकल कर।जयन्ती को मिला कर उसके ग्यारह भाई बहन हैं पापा खेती का काम करते हैं।