हम आज आ पहुंचे हैं महोबा ज़िले के कुलपहाड़ कस्बे में एक ऐसे उभरते डांसर से मिलने जो अपने कसबे में अपनी अदाओं भरे डांस और कलाकारी के लिए चर्चा में हैं। अंकित शुक्ला पिछले 5 सालों से डांसिंग कर रहे हैं, वो खुद तो एक होनहार डांसर हैं ही, लेकिन आजकल वो अपने आसपास के बच्चों को भी डांस की ट्रेनिंग दे रहे हैं और उन्हें डांस प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट: रामघाट पर दीवारी डांस की धूम, देखिये सीधा लाइव
अंकित को फ्रीस्टाइल से लेकर कंटेम्पोरेरी डांस तक बहुत अच्छे से आता है। उनके परिवार वालों को भले ही उनका डांस करना पसंद नहीं है, लेकिन वो अपने शौक को बिना समाज और परिवार की चिंता किए पूरा कर रहे हैं। अंकित डांस के साथ-साथ रैपिंग करते हैं, कॉमेडी करते हैं, और लिखते भी हैं। अंकित के इस हुनर से वो अपने घर में आसपास के घरों में होने वाले फंक्शन्स में, और सम्मेलनों में चार- चाँद लगाए रहते हैं तो चलिए मिलते हैं अंकित से और जानते हैं उनके डांस के इस सफर के बारे में।
ये भी देखें – लाइव: दीवारी डांस और चित्रकूट का मशहूर गधा मेले की मनोरंजक बातें और आपके सवालों के जवाब
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)