वैसे तो पन्ना जिले में कई गायक हैं लेकिन आज हम आपको जिस गायिका से मिलवाने वाले हैं उन्होंने बुंदेली गाने गाकर बुंदेलखंड में अपनी छाप छोड़ रखी है। महज़ 15 साल की जयंती शबनम पन्ना के लीलार गाँव की रहने वाली हैं। जयंती ने इतनी छोटी सी उम्र में अपने सुरों से बड़े-बड़े दिग्गजों का पछाड़ रखा है।
ये भी देखें – सुनिए बुंदेली गायक राजू कुशवाहा की दमदार आवाज़
यूट्यूब पर भी जयंती के कई गाने वायरल हुए हैं। वैसे तो उन्हें गाना गाने का शौक बचपन से था लेकिन लगभग 3 साल पहले उन्होंने अपने इस हुनर को अपनी पहचान बनाने की ठानी। वो अपनी कला के साथ आज देश के कई हिस्सों में कार्यक्रम करने जा चुकी हैं।
उनके आसपास के लोग और उनका परिवार भी उनकी गायिकी का पूरा समर्थन करता है। वो बुंदेली से लेकर अलग अलग तरह के लोग गीत गाने के लिए प्रसिद्ध हैं। तो चलिए करते हैं जयंती से एक ख़ास मुलाक़ात और जानते हैं उनकी गायिकी के इस सफर के बारे में।
ये भी देखें – भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा के टॉप गाने
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)