27 जून 2024 को बांदा में बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। नरैनी विकास खंड क्षेत्र में तैनात रहे (अब रिटायर्ड) सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल गंगा सागर ने बताया कि मिड डे मील (MDM) योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने उसे अपने स्कूल में रसोइयां की भर्ती करने के दौरान मानकों को दरकिनार कर फर्जी भर्ती करने का नोटिस दिया था। फिर इस नोटिस का जवाब देने पर 10 हजार रुपये की डिमांड की थी। न देने पर विभागीय कार्रवाई करने की भी धमकी दी थी जिस पर उन्होंने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की।
ये भी देखें – महोबा: किसान ने दिखाई समझदारी, रिश्वत लेने वाले लेखपाल को रंगे हाथों पकड़वाया
एंटी करप्शन टीम ने बेसिक शिक्षा के MDM के जिला कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी कोऑर्डिनेटर बच्चों को देने वाले मिड डे मील वाले भोजन में कमीशन खाता था, जबकि सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर बेसिक शिक्षा के हालत बदलने में जुटी हुई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’