बॉबी किन्नर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एकता जाटव और कांग्रेस की वरुणा ढाका को हराकर दिल्ली की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बनी हैं। बॉबी ने कांग्रेस के उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6,714 मतों के अंतर से हराया है।
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के चुनाव में बुधवार, 7 दिसंबर को आये परिणाम में बताया कि आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बॉबी किन्नर ( Bobi Kinnar) ने सुल्तानपुर माजरा वार्ड -A से सीट जीत ली है। बॉबी खुद को एक ट्रांस व्यक्ति के रूप में पहचानती है। बता दें, ऐसा पहली बार हुआ कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति को खड़ा किया हो।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एकता जाटव और कांग्रेस की वरुणा ढाका को हराकर बॉबी दिल्ली की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बनी हैं। बता दें, बॉबी ने कांग्रेस के उम्मीदवार वरुणा ढाका को 6,714 मतों के अंतर से हराया है।
ये भी पढ़ें – राजनीति के खिलाड़ी ढूंढ़ ही लेते हैं बचने का रास्ता – आर.के पटेल
साल 2017 में भी लड़ा था चुनाव
ऐसा नहीं है कि बॉबी राजनीति में पहली बार खड़ी हुई हैं या कोई नया चेहरा है। साल 2017 में उन्होंने निर्दलीय उमीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन उस साल आप पार्टी के संजीव ने सीट जीती थी और बॉबी को हार का सामना करना पड़ा था।
चुनाव में था क्षेत्र की सफाई का मुद्दा
बॉबी ऐसी जगह से चुनाव लड़ रही थीं जहां गंदगी, खुली नालियां व गड्ढे हैं और उनका उद्देश्य इस जगह को स्वच्छ बनाना था। पिछले महीने द क्विंट को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था, “सड़कों और पार्कों में बहुत कचरा है और खुली नालियां हैं। मैं सड़कों को बेहतर बनाना चाहती हूं क्योंकि इससे क्षेत्र सुंदर होगा और लोगों को भी सुविधा होगी।”
आप पार्टी के उम्मीदवार बॉबी के बारे में जानें
– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉबी अन्ना आंदोलन का भी हिस्सा थीं और वह उसी समय से दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को जानती थीं।
– बॉबी अपने द्वारा किये जाने वाले सामजिक कार्यों की वजह से सुल्तानपुरी में काफी प्रसिद्ध हैं। बॉबी दिल्ली के हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्ष हैं।
– 38 वर्षीय बॉबी का जन्म व पालन-पोषण सुल्तानपुरी में ही हुआ। इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया कि , “अपनी लैंगिक पहचान की वजह से उन्हें बहिष्कार भी सामना करना पड़ा है।”
– 14-15 साल की उम्र में बॉबी को ट्रांसजेंडर कम्युनिटी ने ले लिया था और फिर वे शादियों में डांस करने लगी थी। यहीं से सामाजिक कार्यों के ज़रिये बॉबी की राजनीतिक यात्रा शुरू हुई।
द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही के सालों में बॉबी ने शिक्षा से वंचित लोगों को शिक्षा दिलाने में शैक्षिक खर्चे देने के तौर पर मदद की। इसके साथ-साथ विकलांगो और महिलाओं के उत्थान के लिए भी काम किया।
भाजपा के 15 सालों के शासन को आप पार्टी ने किया खत्म
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत से जीत हासिल की है। पिछले 15 साल से दिल्ली नगर निगम पर भाजपा (BJP) का शासन था, जिस पर अब आम आदमी पार्टी ने का शासन होगा।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा है, जिसने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस की बात करें तो वह केवल 9 ही सीटें जीत पाई है। इसके अलावा तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
ये भी देखें – दो सहेलियों ने अपने दिल की आवाज़ सुनकर की समलैंगिक शादी | हमीरपुर
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’