खबर लहरिया Blog महिला हिंसा: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

महिला हिंसा: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

महिला हिंसा: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत :महिला हिंसा रुकने का नाम नही ले रहा है चाहे वो महिला के साथ उत्पीड़न हो या दहेज़ का मामला हो या पति पत्नी में आपसी झगड़ा हो ऐसा ही एक मामला सामने आया वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना अन्तर्गत सीवो निवासिनी में जहा विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत यहाँ घटना 26 मई 2020 की है 

विवाहिता की मौत की खबर सुन उसके मायके कटारी चोलापुर में लगी तो वहां से मा लालमनी भाई पिन्टू व अन्य परिजन सिवो पहुंचे मायके वालों ने व विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं वही ससुराल वालों का कहना है कि वह सलफास खा ली है और मौत हो गयी मृतिका  का पति घर से फरार है करन अपने दादा सतन के साथ रहता है उसका एक बेटा देव एक बेटी भी है मजदुरी कर वह जीवन यापन करता है दादा पतन का कहना है कि सुबह पति पत्नी में आपसी झगड़ा हो रहा था  तब हम समझा बुझा कर मैं खेत पर चला गया बाद में पता चला कि रिंकी ने जहर खा लिया है तभी मौके पर अस्पताल ले गये तब तक उसकी मौत हो गई. 

वही लडंकी की माँ लालमनी का आरोप है कि उसकी लड़की की हत्या   कर दिया है ससुराल वालो ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है  वही मृतिका  कुछ दिन पहले अपने पति के साथ मायके कटारी गई थी वहां रात में मायके वालों से विवाद कर वह वापस सीवो आ गया पत्नी सुबह सीवो आई तभी से दोनों में झगड़ा चल रहा था इस मामले में चिरईगांव के चौकी प्रभारी का कहना है की  मृतका का भाई पिन्टू अपने जीजा करन के खिलाफ तहरीर दी है जिसमें प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उसकाने का आरोप लगाया है पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
पति हमेशा अपनी पत्नी को मारता पिटता था और बाहरी लोगों को घर में बैठा कर नशा भी करता था और  देर रात उन सब के लिए खाना बनाने को कहता था ओर उसकी बात जब नही सुनती तब उसे धमकी देता था की तुम्हारे मा भाई चैन गाड़ी नही दिये हैं इस लिए जान से मारने की धमकी देता था हमेशा 

इस मामले में वही चौबेपुर  थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि ऍफ़.आई.आर  दर्ज हो गया है धारा 306 के तहत अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुआ है पति फरार है तलास जारी है जल्द आरोपी को पकड़ा जायेगा