शादी कई लड़कीयों का सपना होता है जिसमे उसे एक प्यार करनेवाला पति, उसके फैसलों में साथ देने वाला परिवार और ढेर साड़ी खुशियां। लेकिन शादी के बाद क्या उनका ये सपना पूरा होता है ? हमने इस पर कई शादी शुदा महिलाओं से महिलाओं से बात की लेकिन कुछ महिलाओं ने बताया कि उनका सपना अधूरा रह गया |
कुछ पति के प्यार का प्यार पाने के लिए सपनो को कुर्बान कर दिया तो कुछ ने सपनो के लिए रिश्ता। क्या शादी के बाद महिलाओं के लिए नौकरी करना आसान होता है ? अर्चना जी का कहना है कि मेरी शादी फैजाबाद मे हुई है मै अयोध्या से हूँ. मेरी शादी बचपन में हो गयी थी क्यों कि मैं SC कास्ट की हूँ. अभी 26की हू मेरी शादी को 18साल हो गये हैं पर मेरी लिए बहुत मुश्किल था. जाॅब का करना क्यों कि घर में किसी को पसन्द नहीं था. किसी तरंह मैने ब्यूटी पार्लर सीखा फिर काम करने लगी पर कोई तैयार नहीं था ना घर वाले ना ही पति सब के खिलाफ मैने जाॅब किया। क्योंकि मेरा सपना था जो मैं कर रही हू। मेरे पति ने बोलै जाब छोड़ दो नहीं तो तुम्हे तलाक दे दूंगा।
मैने कहा मुझे तलाक दे दो मै जाब नहीं छोडूगी। वही कुछ महिलाऐ जो शादी से पहले जाॅब करती थी जिनका सपना था कि शादी के बाद जॉब करे पर पति ने मना करा दिया तो घर का काम कर रही है . ऐसा नहीं है कि कोई भी परिवार शादी के बाद नौकरी नहीं करने देता। कई के पति पत्नी के सपने पुरे करने के लिए परिवार से खिलाफ हो जाते है तो कई परिवार बहु की नौकरी पर बेटे की तरह ही गर्व भी करते हैं. लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है.