वाराणसी और बाँदा जिले में बाढ़ का कहर बढ़ने लगा है। यहां के लोगों का कहना है कि लगातार दो दिन से गंगा का जलस्तर बढ़ने से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी के नगर क्षेत्र पुराने पुल पैगंबरपुर से दनियालपुर शास्त्री घाट के आसपास रहने वाले सभी इलाके में पानी भर गया है लोग बाहर सुरक्षित ठिकाना तलास रहे हैं। पुराने पुल इलाका के लगभग 200 से ढाई सौ घर घर में पानी भर गया है। वह लोग एक घर छोड़ कर जाने को बाध्य हैं उन्होंने बताया की अब वह कहीं किराया का कमरा लेकर रहेंगे।
सभासद दूधनाथ चौहान का कहना है कि इस इलाके में पानी का जलस्तर बढ़ गया है और लोगों के घर तक पहुंच गया है इसकी सूचना उन्होंने उछाधिकारियों को दिया लेकिन अभी प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई आर्डर नहीं आया है। इस संबंध में अपर जिला अधिकारी सदर का कहना है कि जिस भी इलाके में बाढ़ आई है उस इलाके में चौकियां बनी हैं। और वहां पर टेंट लगाया गया है। लोग वहां पर रह सकते हैं। अगर नाव की जरूरत होगी तो वह भी उन्हें मिलेगी।
इसको लेकर के प्रशासन की तरफ से कई नंबर जारी हुए हैं। यही हाल बाँदा का भी है वहां की प्रशासन ने लोगों के लिए नाव की व्यवस्था कराई है। लेकिन लोगों के अनुसार नाविक उनसे मनमानी पैसे लेता है, जो जाँच का विषय है। वाराणसी जिले में बाढ़ से जुडी जानकारी के लिए नंबर भी जारी किये किये गए हैं।
टेलीफोन नंबर 05 412 50 25 62 अपर जिला अधिकारी 9454 41 7650 अपर जिला अधिकारी सदर 9454 41 1740 अपर जिला अधिकारी राजा तालाब 9454 41 70 37 अपर जिला अधिकारी पिंडरा 9454 4170 39 तहसीलदार सदर पेंड्रा 94 चौहान 41 7043 मुख्य चिकित्सा अधिकारी 9415 30 15 13 अधिशासी अभियंता 94 57 20 79 74 अपर नगर आयुक्त नगर निगम 98 38 57 0 333 जिला पंचायत राज अधिकारी 94 540 260 6 तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के मोबाइल नंबर 94 15 0 700 18 यह सभी नंबर बाढ़ से संबंधित हैं इस पर कॉल करने पर सहायता प्राप्त होगी।
ये भी देखें:
LIVE बांदा: जलस्तर बढ़ा, लोगों के घरों में भरा पानी, बाढ़ का डर
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)