बिहार के कौन- कौन से क्षेत्र में बाढ़ आई ?
पिछले एक हफ्ते से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिससे सड़क पे भी पानी लगातार भर रहा है| मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, और सीतामढ़ी के तराई क्षेत्र के कई गाँव बाढ़ के पानी से भर गये हैं| जिससे गाँव में कई घर डूब गये है| बारिश की वजह से कई नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है|
बिहार में जब से बाढ़ आई तब से लोगों की नींद उड़ गई है और डर के खौफ भरा है| लोग रात दिन एक कर के अपना समय बिता रहे है| स्थाई लोगों के घरों के अन्दर पानी भर गया है, जिसके वजह से लोग अपने घर में नहीं रह पा रहे है|
साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते समय बताया है की मधुबनी और सीतामढ़ी क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभवाना भी है बिहार के कई हिस्से में अधिकतर बारिश हुई है और रोज रुक रुक कर बारिश हो रही है |
राजधानी पटना तेज हवा के साथ आया आंधी तूफान
तेज हवा के साथ आंधी तूफान लगातार आ रहा है और इसी के साथ–साथ बारिश भी हो रही है| यहाँ 60 से अधिक गाँव बाढ़ से डूब गये हैं और यहाँ के कई इलाके में तो नदियों का पानी भी फैलने लगा है जिससे लोग काफी डरे हुए है और यहाँ के लोगो ने तो अब पलायन भी करना शुरू कर दिया है|
पांच दर्जन से अधिक गाँव या तो टापू में बने है या फिर उनमे पानी तेजी से फ़ैल रहा है इस बीच और तट बांध टूटने का सिलसिला जारी है मधवापुर में बलवा अस्पताल के पास धौस नदी का बाँध टूट गया है यहाँ बाढ़ आने से अफरा तफरी मच गई है|
बिहार में फिर लगा लॉक डाउन 16 जुलाई से 31 जुलाई तक
एक तरफ लोग बाढ़ से परेशांन है तो दूसरी तरफ लोग बिहार में कोरोना के कहर से परेशान है| इसी को देखते हुए यहाँ की सरकार नितीश कुमार ने फिर से लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला कर लिया है बिहार के सभी जिला और मुख्यालय में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक अब लॉक डाउन रहेगा| लॉक डाउन के दौरान जरुरी आवश्यक सामानो के लिए खुला रहेगा | रेलवे और विमान सेवा जारी रहेगी जरुरी सामन भी मिलेगा |
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या
बिहार के कुल मरीज 18 हजार के करीब है इस कोरोना वायरस से अब तक में 160 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 हजार 317 लोग अब तक में ठीक हो चुके है और पुरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5482 है|