Varanasi News, Hindi News
जिला वाराणसी में दिनांक 6-3-2019 को कचेहरी पर बिल्डिंग का काम चल रहा था। ये घटना चौथी बार की है। कई बार लिखित अप्लिकेशन दिए गये थे, लेकिन कार्यवाही अभी तक नहीं हुई। बांकी लोगों का कहना है, कि ठेकेदार की लापरवाही से हुआ है। इसमें कैंट सीओ की मर्जी थी। भीड़ को हटाया गया है। जल्दी ही कार्यवाही होगी।
सचिव सेंटर बार कचेहरी जिला वाराणसी जितेन्द्र सिंह का कहना है, कि ये घटना एक घंटा पहले की है। ये सामने की बैरकटिंग अचानक से गिरने लगी। लोग भागने लगे, जिससे तीन वकील और हमारे मोहवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें टेंपो से दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया।
वकील जिला वाराणसी शिवपूजन सिंह गौतम ने बताया कि आज कचेहरी में कभी ना घटने वाली घटना है। 12 मंजिल इमारत अधिवक्ता कोर्ट बन रहा था। स्ट्रेक्चर ठेकेदार की घोर लापरवाही से, हवा के दबाव में तीन सेट गिर पड़ा। हमारे ज्ञान प्रकाश अधिवक्ता चिंताजनक घायल हुए हैं। उन्हें दीनदयाल अस्पताल से रामासेंटर रेफर कर दिया गया है। जिन्हें अभी आक्सीजन में रखा गया और डाक्टरों ने बताया, कि अधिवक्ता कोमा में चले गये हैं। प्रशासन उनके लिए स्वयं सुविधा मुहैया कराए। अभी हम लोग भी बराबर यहाँ बैठे हुए हैं, जिससे अब कोई घटना न हो।
वकील जिला वाराणसी बृजेश कुमार शुक्ला का कहना है, कि हमारी पहली मांग ये है, कि जो हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता घायल हुए हैं उनका समुचित इलाज हो। दूसरा उनको मुआवजा दिया जाए, तीसरा दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उचित कार्यवाही करें। जिससे किसी को अब चोटें न आयें ऐसी व्यवस्था बनाएं।
सीओ कैंट थाना जिला वाराणसी डाक्टर अनिल कुमार का कहना है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में सपोर्ट के लिए स्ट्रेक्चर बनाया गया था, जिसके गिरने से तीन लोग घायल हुए हैं। इस घटना कि जो तहरीर है, उस तहरीर के हिसाब से कार्यवाही होगी।