सोमवार 21 सितंबर को एनसीबी ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने कहा कि वह अभिनेत्री सारा अली खान, राकुलप्रीत सिंह और डिज़ाइनर सिमोन खंबटा को बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को लेकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। एनसीबी के अनुसार रिया चक्रवर्ती से 6 से 9 सितंबर के बीच पूछताछ के दौरान, उसने इन तीनों अभिनेत्रियों का नाम लिया था।
साथ में एनसीबी श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और फ़िल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना वर्मा को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। टाइम्स नाओ की रिपोर्ट में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और करिश्मा के बीच हुई व्हाट्सअप चैट का खुलासा किया गया है जिसमें वह ड्रग्स को लेकर बात कर रहे थे। करिश्मा , क्वान टैलेंट मैनेजमेंट में काम करने वाली एक कर्मचारी है। अभी तक बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले को लेकर 18 लोगों को हिरासत में किया जा चुका है।
#Exclusive on @thenewshour with Navika Kumar | NCB sources: Deepika Padukone is going to be summoned by the narcotics bureau this week. | #BollywoodDrugList pic.twitter.com/iyJ8Mv8XVM
— TIMES NOW (@TimesNow) September 21, 2020
अनुराग कश्यप ने कहा रवि किशन भी करते थे नशीले पदार्थों का सेवन
लोकसभा में अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन और बीजेपी अभिनेता रवि किशन के बीच ड्रग्स को लेकर काफ़ी विवाद हुआ। जिसे लेकर 19 सितंबर को फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप, रवि किशन को कहते हैं कि “ऐसा नहीं है कि किशन ने कभी हानिकारक पदार्थों का सेवन नहीं किया है“। बात बस यह है कि राजनीति में आने के बाद उन्होंने खुद को साफ़ कर लिया है।
वहीं जॉर्नलिस्ट फ़ाय डी सूज़ा से अपनी हुई बातचीत में वह कहते हैं कि 2006 से 2008 के बीच उन्हें भी ड्रग्स की बुरी आदत लग गयी थी। उस समय वह परेशानी की वजह से नशीले पदार्थ जैसे मारिजुआना लेते थे। लेकिन धीरे–धीरे वह इससे बाहर आ गए। लेकिन रवि किशन द्वारा इस तरह से पूरे फिल्मी जगत पर आरोप लगाना सही नहीं है। जिसके जवाब में सांसद और अभिनेता किशन का कहना था कि उन्हें अनुराग कश्यप से यह उम्मीद नहीं थी।
लोकसभा में रवि किशन और जया बच्चन के बीच हुआ विवाद
भाजपा के सदस्य और अभिनेता–राजनेता रवि किशन 15 सितंबर को, लोकसभा में ड्रग्स को लेकर जया बच्चन को ताना कसते हैं। कहतें हैं कि अभी फ़िल्म उद्योग को साफ़ करने की ज़रूरत है। हमें इसे मिलकर साफ़ करना चाहिए।
जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन रवि किशन को जवाब देते हुए कहती हैं कि ” जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद भी करते हो“।
वह अपना भाषण “मेरा नाम जया बच्चन है” कहकर शुरू करती हैं, जिससे राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू कहते हैं कि उन्हें परिचय देने की ज़रूरत नहीं। वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि “जिस उद्योग से उन्हें सब मिल रहा है, वह उसी उद्योग को कलंकित कर रहे हैं“। जबकी ये मनोरंजन उद्योग लाखों लोगों को रोज़गार देता है।
किशन ने कहा फ़िल्म उद्योग से ड्रग्स को साफ़ करने की ज़रूरत
अभिनेता रवि किशन, जया बच्चन की बात की प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं ” फ़िल्मी उद्योग में हर कोई ड्रग्स का सेवन नहीं करता है लेकिन जो लोग करते हैं वे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म उद्योग को खत्म करने की योजना का एक हिस्सा हैं। लेकिन अब हमें उद्योग की रक्षा करने की जरूरत है। संपूर्ण उद्योग की छवि को धूमिल नहीं कर सकते“।
“जिन लोगों ने उद्योग में अपना नाम बनाया है, उन्हें रवि किशन ने नाली कहा है। मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं“ – जया बच्चन, समाजवादी पार्टी की सांसद ने कहा।
सरकार को फिल्मी जगत के साथ होना चाहिए खड़ा
जया बच्चन ने कहा कि फ़िल्मी जगत में ऐसे कई लोग हैं जो सरकार को सबसे ज़्यादा टैक्स देते हैं। उनके हिसाब से सरकार को मनोरंजन उद्योग के साथ खड़ा होना चाहिए क्योंकि ज़रूरत के समय वह लोग हमेशा सरकार के लिए आगे आते हैं। उन्होंने कहा, “सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग बुरे काम कर रहे हैं, आप पूरे उद्योग की छवि को खराब नहीं कर सकते।“
रवि किशन ने कहा, एनसीबी सभी आरोपियों को पकड़े
उत्तरप्रदेश के भाजपा सांसद रवि किशन का कहना है कि बॉलीवुड सितारों को लोग अपने प्रेरणास्रोत की तरह देखते हैं। ऐसे में अगर उन्हें ही ड्रग्स की लत होगी तो देश में भी ड्रग्स लेने वालों की संख्या बढ़ेगी।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के ड्रग विवाद के बारे में सीधा इशारा किए बिना, किशन ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने सरकार से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए भी कहा। किशन का कहना है कि हानिकारक ड्रग्स के ज़रिए देश के युवाओं को बस बर्बाद किया जा रहा है। उन्हें इस बात का दुख है कि हर साल चीन और पाकिस्तान द्वारा भारत में ड्रग्स भेजे जाते हैं। उसकी तस्करी की जाती है।
यहां से शुरू हुआ था ड्रग्स का मामला
ड्रग्स को लेकर पूरा मामला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साथ शुरू हुआ था। जिसमें उनकी गर्लफ्रैंड यानी रिया चक्रवर्ती को पूर्व अभिनेता को ड्रग्स देने के मामले में पकड़ा गया था। तब से ही नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के सारे नेटवर्क को जोड़कर उन्हें सुलझाने की कोशिश कर रही है।
जिसमें कई नामी सितारों के नाम सामने आये हैं। पहले रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शौमिक चक्रवर्ती को ड्रग्स के मामले में पकड़ा गया। फिर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, राकुलप्रीत सिंह, श्रध्दा कपूर, मधु मंटेन वर्मा, सिमोन खबंटा जैसी अभिनेत्रियों और फ़िल्म प्रोड्यूसर को पूछताछ के लिए एनसीबी द्वारा बुलाया गया। फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन और समझवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन, सभी ने बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर अपनी अलग–अलग राय रखी है। जिस पर लोकसभ में भी काफ़ी विवाद हुआ।
जैसे–जैसे ड्रग्स के मामले की पड़ताल हो रही है, वैसे–वैसे ही कई नई चीज़े भी सामने आती जा रही है। अब यह देखना है कि ड्रग्स के मामले की जांच में आगे और कितने लोगों के नाम सामने आते हैं। सरकार इसे लेकर कुछ करती है या नहीं क्योंकि ड्रग्स किसी भी देश के युवाओं और लोगों को भटकाने के लिए काफ़ी है।