14 दिसम्बर 2018, ज़िला बाँदा, hindi news
बाँदा ज़िले का नरैनी ब्लाक सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ माना गया है। और इसी क्षेत्र के गॉंव बघोलन में रह रहे बच्चे आज कुपोषण का शिकार हैं। उन बच्चों को न ही अस्पतालों से सुविधा मिल रही है और न ही आंगनवाडी से। न बच्चों का वज़न नापा जाता है और न ही उन्हें पोषण भरा खाना प्रदान किया जाता है। बच्चों के माँ-बाप के पास इतने पैसे नहीं कि वो उनका इलाज किसी अच्छे अस्पताल में करवा पाए और न ही इस पर उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद प्राप्त हो रही है।