खबर लहरिया क्राइम महोबा : हार्ट-अटैक से व्यक्ति की हुई मौत

महोबा : हार्ट-अटैक से व्यक्ति की हुई मौत

जिला महोबा के ब्लॉक जैतपुर के क़स्बा बेलाताल के रहने वाले हर प्रसाद 2 अप्रैल को एक पार्टी में गए हुए थे जहाँ उनकी शाम 4 बजे के करीब अचानक सीने में दर्द उठने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक हर प्रसाद बिलकुल सेहतमंद इंसान थे, उन्हें किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी। उनकी उम्र लगभग 35 साल ही थी।

अपने परिवार का भरण पोषण हर प्रसाद ही करते थे। वह ठेले पर पानी-पूरी बेचते थें। इसके अलावा वह जल संस्थान में जाकर पानी भरने का भी काम करते थें। हर प्रसाद के 2 छोटे बच्चे हैं, एक 13 साल की लड़की है और एक 10 साल का लड़का है।

मृतक के पिता शंकर का कहना है कि अभी उन्होंने कही भी तहरीर नहीं दी हैं। 3 अप्रैल को उनके बेटे का पोस्टमार्टम हुआ है। जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी, उसके बाद वह लेखपाल को इसकी सूचना देंगे ताकि उन्हें कोई लाभ मिल सके।

ये भी देखें – छतरपुर : 5G टॉवर लगने से हो रहा कैंसर, लोगों ने लगाया आरोप

लेखपाल रामबाबू के अनुसार उन्हें अभी इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं मिली है। अगर मृतक के परिवार वाले हमें कोई सूचना देते हैं, उसके बाद ही हम यहाँ से फॉर्म भरके तहसील में जमा करेंगे ताकि उन्हें कोई लाभ, जैसे ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ का लाभ मिल सके ।

वैसे देखा जाए तो इस समय हार्ट अटैक के काफी मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ समय से काफी वीडियोज़ भी वायरल हो रहीं हैं जिसमें चलते-फिरते, नाचते-गाते लोगों कीमौत हो जा रही है और तो और हार्ट अटैक के मामले ज़्यादातर युवाओं में भी देखने को मिल रहें हैं। इसका एक कारण कोरोना वायरस भी बताया जा रहा है। फिलहाल इंडियन काउन्सल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) इस पर काम कर रही है।

ये भी देखें – QHPV Vaccine : DCGI ने सर्वाइकल कैंसर के इलाज हेतु स्वदेशी वैक्सीन को दी मंज़ूरी, जानें क्या है सर्वाइकल कैंसर

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke