14 नवम्बर 2018, ज़िला महोबा, hindi news
बुंदेलखंड की शान आल्हा उदल के गॉंव माजरा दिसरापुर के लोग सरकारी विकास की मांग कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि अब तक उन्हें बिजली और सड़क जैसी सुविधाएँ प्राप्त नहीं कराई गई हैं। बच्चों के स्कूल जाने का रास्ता भी ख़राब पड़ा है जिसकी वजह से गॉंव के बच्चों को स्कूल जाने में भी काफी दिक्कत आती है।
लोगों का ये भी कहना है कि हर नेता चुनाव प्रचार के दौरान वादे तो ज़रूर करता है पर उसे मुकमल करने की कोशिश कभी नहीं की जाती है। जीत हासिल करते ही वो नेता गॉंव में दोबारा दिखाई नहीं पड़ता है।
बिजली को लेकर भी चुनाव प्रचार के दौरान खम्बे ज़रूर लगाए गए थे पर उनके ज़रिये लोगों को बिजली की सुविधा प्राप्त नहीं कराई गई है। जिस कारण वो खम्बे भी अब टूटने लगे हैं।
लोगों ने कई बार इस मामले को लेकर अधिकारीयों को भी सूचित किया है पर उन्हें हर बार अनसुना कर दिया जाता है।