Varanasi News, Latest News
जिला वाराणसी तेलिया बाग मे लगभग 6 महीने से पानी का संकट पड़ा है जिससे लोग काफी परेशान है लोगों का कहना है पानी लेने के लिए सुबह 3:00 बजे 2:00 बजे भोर में उठकर पाइप लगाना पड़ता है लगा कर देखना पड़ता है कि आ रहा है कि नहीं उसमें भी किसी दिन आता है तो किसी दिन नहीं दिन भर एक भी बूंद नल में पानी नहीं पानी नहीं देता जबकि भारत सरकार का योजना था कि पानी का संकट कहीं नहीं आएगा और लोगों के घरों में नए नए कनेक्शन भी मिले हैं उस नल में भी पानी नहीं आ रहा है लोगों का कहना है कि अगर इस बस्ती में कुएं नहीं होते तो हमें कोई भी सहारा नहीं होता है सुबह उठकर कोई सुलभ स्नान घर में जाता है नहाने के लिए 5 देकर तो कोई बगल के कमरे से कोई कुएं से पानी भरता है जिससे कि लोग काफी परेशान रहते हैं सभी के घर में परिवार बड़े हैं और बच्चे भी स्कूल जाने लायक है लोगों का कहना है कि बच्चों को नहाने तक का पानी नहीं रहता गर्मी का दिन है लेकिन स्नान तो करना ही पड़ेगा इसलिए हम लोग छोटे-छोटे बच्चों से पानी लाने के लिए मजबूर होते हैं