खबर लहरिया छतरपुर प्रधानमंत्री की चौकीदार कार्यक्रम पर कांग्रेस ने कैसे फेरा पानी, देखें छतरपुर से

प्रधानमंत्री की चौकीदार कार्यक्रम पर कांग्रेस ने कैसे फेरा पानी, देखें छतरपुर से

Main Bhi Chawkidar Hoon, Chhatarpur News, Congress Party, Bhartiya Janta Party

दौरान प्रधानमंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर हमला कर रहे थे तभी छतरपुर के छत्रसाल चौक पर चल रहे इस सीधे प्रसारण के दौरान लगभग 20 मिनिट तक बिजली न होने के कारण प्रधानमंत्री के संबोधन में बाधा पड़ गई। कार्यक्रम में आए इस व्यवधान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार और स्थानीय कांग्रेस नेताओं पर साजिश करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता जयराम चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा कि भाजपा के लोगों के लिए चुनाव के पूर्व यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण था इसकी जानकारी बिजली विभाग को थी फिर भी जब पीएम का संबोधन चल रहा था तब बिजली काटी गई इसमें कांग्रेस की साजिश हो सकती है।

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह जिला उपाध्यक्ष सूरजदेव मिश्रा, कैलाश रावत, पूर्व मंत्री ललिता यादव, पूर्व बैंक अध्यक्ष जुझार सिंह बुंदेला, विवेक चौरसिया, उर्मिला साहू, द्रोप्ती कुशवाहा, अभिषेक खरे सहित अनेक लोग मौजूद रहे इन लोगों का कहना है कि देश में सभी लोग चौकीदार हैं जैसे कि एक चौकीदार एक मोहल्ले की और देश की चौकीदारी करता है वैसे ही हम भी चौकीदार हैं हम अपने घर की की देखभाल करते हैं तो हम भी चौकीदार कहलाएंगे इन लोगों का उद्देश्य है कि देश में जो भी परेशानियां आ रही है अगर हम अच्छे से अपने देश की रक्षा करेंगे तो कोई भी परेशानियां हमारे सामने नहीं आ सकते और हम भी एक चौकीदार बन सकते हैं