जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ तहसील कुलपहाड़ कोतवाली कुलपहाड़ में 11 मई को एस.आई अवधेश सिंह द्वारा एक परिवार को पीटने की खबर सामने आयी है। घटना शाम 6 बजे की है। यहां के रहने वालों ने पूरी वारदात को फ़ोन पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में यह साफ़ दिख रहा था कि पुलिस द्वारा एक परिवार की पिटाई की जा रही है।
मामले को लेकर खबर लहरिया ने परिवारों से बात की। प्रेमवती शिकायतकर्ता, का आरोप है कि कुलपहाड़ कोतवाली के एस.आई द्वारा उन्हें 15 दिनों से परेशान किया जा रहा था। एक महिला का कहना है कि एक दिन एस.आई उनकी दुकान पर पहुंच गया। फिर जब वह शाम को 6 बजे दुकान बंद करके घर गयी तो एस.आई वहां भी पहुंच गया। उसने महिला के बेटे दीपक से उसे बुलाने को कहा और कहा कि उसे महिला से अकेले में मिलना है। जिसे लेकर दीपक ने मना कर दिया और इसके बाद एस.आई द्वारा उसकी पिटाई की गयी। इतना ही नहीं फिर वह महिला के बेटे को चौराहे तक ले गया और वहां भी मार-पिटाई की। जब महिला का पति वहां पहुंचा तो एस.आई द्वारा उसके साथ भी हाथापाई की गयी।
दीपक की माँ प्रेमवती का कहना है कि आरोपी एस.आई के खिलाफ सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही उसे ससपेंड कर दिया जाना चाहिए क्योंकि आरोपी एस.आई के एक नहीं बहुत मामले है। अवधेश सिंह एस.आई का कहना है कि वह गांधी चौराहे पर खड़े थे। दीपक और उसके पिता द्वारा उन्हें मारा गया है। उन्होंने महिला और उसके परिवार के ख़िलाफ़ कुलपहाड़ कोतवाली में दरख़्वास्त दी है।
कुलपहाड़ के कोतवाल रविंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर 12 मई के शाम की आयी हुई है। अभी दोनों पक्षों की विवेचना की जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। चाहें वह पुलिस हो, दुकानदार हो या फिर महिला।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।