खबर लहरिया आवास आवास न होने से गिरगिट जैसे कीड़ों के साथ रहने को मजबूर महोबा जिले के लोग

आवास न होने से गिरगिट जैसे कीड़ों के साथ रहने को मजबूर महोबा जिले के लोग

आवास न होने से गिरगिट जैसे कीड़ों के साथ रहने को मजबूर महोबा जिले के लोग |  प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार ने तो योजना चला दी है पर गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है जिन लोगों पावर वाला और दलाल बड़े आदमी जैसे को लाभ मिल पा रहा है ऐसा ही कुलपहाड़ तहसील कस्बा कुलपहाड़ के गरीब पात्र व्यक्ति उनका कहना है कि हमारे घरों की फोटो खींच गई हमारा नाम भी लिस्ट में आ गया प्रधानमंत्री आवास योजना में फिर भी हमारे ना पैसा होने के कारण हम लोगों को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है कलवारी लोग पैसे मान मांग कर रहे हैं कहते हैं कि 20000 या ₹10000 देंगे तभी आपका आवाज आएगा नहीं आवाज नहीं आएगा वैसे तो कहते हैं की आवाज में पैसे ही नहीं लगते हैं लेकिन लाभार्थी अपने ही मुंह से कह रहे हैं कि पैसे की मांग हो रही है भलाई विभाग के अधिकारी द्वारा नहीं हो रहा है पर सब समझ में आ रहा है कि विभागीय अधिकारी भी शामिल है क्योंकि उन्हीं के चमचा मांगते हैं कुलपहाड कस्बा के रहने वाले उनका कहना है कि हम अपनी डाल डाल कर अपना जीवन व्यतीत कर दिया फिर भी हमें आवास योजना का लाभ नहीं मिला कुछ लोग यह भी कहते हैं कि बरसात में और अंत में हमारे यहां जहरीले कीड़े निकलते हैं हमारा रात में सोना मुश्किल पड़ता है अगर यह आवास आ जाए तो हम अपना आवाज बनवा लें ताकि यह कीड़े जो निकल रहे हैं यह ना निकल पाए क्योंकि खान में मकान है इस वजह से किडा का डर रहता है डूडा विभाग के अधिकारी अबरार अहमद का कहना है कि पैसा नहीं लिया जा रहा है और अगर पैसा की बात है तो हमें वह बताएं कि कौन पैसा मांग रहा है यह तो लोगों को फ्री सेवा ही है इस विषय में जब कुलपहाड़ नगर पंचायत के अधिकारी से बात किया निर्दोष कुमार से उनका कहना है कि हमारे यहां से लिस्ट पहुंच गई है हमारा काम यह है कि लिस्ट पहुंचाना है और यह योजना डूडा विभाग की है