जिला महोबा ब्लाक जैतपुर चक्क बिहार है दो किलोमीटर दूर में जंगल विभाग में नहीं बना रोड दूसरा है रावतपुरा जाने वाले रोड में भी दो ढाई किलो मीटर बीच में रोड नहीं बना इस वजह से लोग परेशान हैं कितनी भी मुसीबत है तो पैदल चल के आना पड़ता है आना जाना पड़ता है
कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के गांव हैं जहां पर वन विभाग के वजह से लोगों को नहीं हो रहा विकास ऐसे चपका बिहार वाले गांव के लोग कहते हैं कि हम लोगों की पीढ़ी बीत जाने के बावजूद जहां पर वन विभाग की जमीन है वहां पर रोड नहीं है कुलपहाड़ तहसील के गांव है जहां पर गांव के किनारे से रोड और गांव से आते आते बीच में रोड नहीं है ना ही अगर देखा जाए तो बेलाताल से चपका बिहार वाली रोड वहां पर बीच में रोड नहीं है जितनी में जंगल विभाग की जमीन है दूसरा है रावतपुरा जहां पर कई गांव लगे हुए हैं वहां भी 2 किलो ढाई किलो मीटर वन विभाग की जमीन है वहां भी रोड नहीं बनी है लोग उनका कहना है कि ना ही बंदे भाग हमें रोड बनाकर ही दे रही ना किसी विभाग के तहत बनाने दे रही इस वजह से हम लोग उनका हमें बाला भावेश और परेशान होना पड़ता है