खबर लहरिया जिला महोबा: पत्रकारों पर छापेमारी, लोकतंत्र से है गद्दारी, छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

महोबा: पत्रकारों पर छापेमारी, लोकतंत्र से है गद्दारी, छापेमारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

महोबा जिला के पत्रकार और आम आदमी पार्टी ने मिलकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी कीl भारत समाचार के ब्यूरो चीफ के ऊपर जो छापामारी हुई है उस विरोध को लेकर आज महोबा संयुक्त मीडिया क्लब के पत्रकार बंधुओं ने राज्यपाल को संबोधित एसडीएम महोबा को ज्ञापन दिया हैl

भारत समाचार के पत्रकार विष्णु गुप्ता ने बताया है कि जब भी भारत समाचार सच्चाई की खबरें निकालते हैं तब सरकार को अड़ंगा लगता ही हैl क्योंकि जो सरकार कहती है वह समाचार में नहीं निकलता है वह सच्चाई ही दिखाते हैंl जिसके विरोध में है पत्रकारों के ऊपर लगातार छापामारी की जा रहीl

आप यह भी पढ़ सकते हैं : पत्रकारिता की आज़ादी मौत तो प्रेस दिवस का क्या मोल ?

आम आदमी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पटेरिया ने बताया है कि हम आज एक दिवसीय धरना पर बैठे हुए हैं काहे से की मीडिया चौथा स्तंभ है और वह हमारी आवाज उठाते हैं और उन्हीं के ऊपर हमला और उत्पीड़न होता है l इस बात को लेकर हम भी आज सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं l अगर मीडिया नहीं होगी और मीडिया के बात को दबाया जाएगा तो फिर सरकार और मनमानी करेगी l वैसे तो गिने-चुने मीडिया हैं जो सबके हित की बात करती है वही सरकार भी उन्हीं मीडिया वालों के ऊपर कार्यवाही करती है l

आप यह भी पढ़ सकते हैं : विश्वभर में पत्रकारों की हत्याओं के मामले हुए दोगुना, सच की कीमत सिर्फ मौत

पत्रकार आल्हा चौक अंबेडकर से नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन दिया l मोहम्मद आवेश एसडीएम महोबा ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन ले लिया है और कहा है कि पत्रकारों की मांग राज्यपाल तक पहुँचाई जायेगी l

आप यह भी देख सकते हैं : 

किया नहीं जो वो कर के दिखाएंगे! चुनावी मैदान में पत्रकार

 

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।