जल विहार मेला: जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ तहसील कुलपहाड़ थाना कुलपहाड़ जहां पर हर साल के भाती इस साल भी मेला लगा है जिस से दुरदारार की दुकानें अइ है और झुला का आनंद लेते हैं मेला देखनेवाले ये कहते हैं मेला बहुत पुराना है लगभाग 250 वास पुरना है एक साल में एक दा लगता है ये मेला 20 दीन चलेगा ये मेले को नगर पंचायत कुलपहाड के तहत होता है जिस छोटे बच्चे और हमने लोग उसहित रहते मेला देखने को छोटे बच्चे कहते हैं कि हम लोग मेले में घूमते हैं और झूला झूलते हैं ऐसे महिलाएं कहते हैं कि मेले में तो गोलगप्पा खाने को ही मिलता है वरना नहीं किसको टाइम है बड़ी बात तो यह है कि महिलाएं तो मेला देखने ही जाती हैं