थाना पनवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ एक वृद्ध पुरुष द्वारा यौन उत्पीड़न की गंभीर घटना को पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री प्रबल प्रताप सिंह ने तत्काल संज्ञान में लिया। इस प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पनवाड़ी में मु0अ0सं0 – 136/2025, धारा – 65(2) – शारीरिक दंड या उत्पीड़न से संबंधित हो सकती है धारा 115(2)- गंभीर अपराध का प्रयास /351(2)- यौन अपराधों से जुड़ी धारा भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 5(M)/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। प्राथमिक कार्रवाई के तहत पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण एवं आवश्यक बयान दर्ज कराए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही तत्काल प्रभाव से प्रारंभ की गई।
ये भी देखें –
Shivpuri, Madhya Pradesh: भतीजी को छेड़खानी से बचाया, चाचा को बेहरमी से पीटा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’