खबर लहरिया जिला महोबा : वार्ड मेंबरो ने प्रधान के खिलाफ डीएम को सौंपा शिकायत पत्र

महोबा : वार्ड मेंबरो ने प्रधान के खिलाफ डीएम को सौंपा शिकायत पत्र

महोबा : ब्लॉक जैतपुर, क़स्बा जैतपुर के अलग-अलग वार्ड मेंबरो ने प्रधान के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा है। वार्ड मेंबरो का कहना है कि प्रधान द्वारा जो भी मीटिंग होती है या कोई योजना आती है तो उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जाती है। इस वजह से वह लोग ग्रामीणों को योजनाओं के लाभ के बारे में नहीं बता पाते। प्रधान द्वारा जानकारी ना दी जाने की वजह से वह लोग गाँव में विकास का कोई भी काम नहीं करवा पातें।

जब वार्ड मेंबरो द्वारा प्रधान से कुछ पूछा जाता है तो प्रधान यह कहकर उन्हें वापस लौटा देते हैं कि, ‘सब काम हो रहा है, तुम्हें क्या मतलब।’

ये भी देखें – छतरपुर: युवा सरपंच प्रत्याशी संतोष गांव के विकास के लिए तत्पर

वार्ड मेम्बरों ने बताया कि उनके मोहल्ले का हैंडपंप खराब है। उसे सही करवाने के लिए 20 लाख रूपये तक का बजट आता है लेकिन उसे ठीक नहीं करवाया जाता। ऐसे ही सफाई के नाम पर पैसे निकाल लिए जाते हैं पर गाँव में कभी सफाई नहीं होती।

उनकी प्रशासन से मांग है कि प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाए। साथ ही कितना बजट आया और वह पैसे कहां खर्च हुए, यह भी पता किया जाए। बता दें, 2011 की जनगणना के अनुसार कस्बे की आबादी लगभग 23 हज़ार 449 है। वहीं वोटरों की संख्या 16 हज़ार 3 सौ है।

ये भी देखें – टीकमगढ़ : पहले मोहल्ले में पानी आये फिर देंगे वोट | MP Election 2022

जब खबर लहरिया ने इस बारे में प्रधान छोटे लाल से पूछा तो उनका कहना था कि वार्ड मेम्बरों ने उन पर झूठा आरोप लगाया है। गाँव में जो भी मीटिंग होती है वार्ड मेंबरों को फोन करके बुलाया जाता है लेकिन वो लोग नहीं आते हैं। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। वर्तमान में 8 सफाईकर्मी लगे हुए हैं। वह जितना काम करते है उतना उन्हें पैसा दिया जाता है।

इस बारे में हमने जैतपुर ब्लॉक के प्रमुख संदीप राजपूत से भी बात की। उनका कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। वह पहले पूरा मामला देखेंगे की क्या है, उसके बाद ही वह कुछ कर सकते हैं।

ये भी देखें – 

टीकमगढ़ : गांव की समस्या का समाधान बता रहे है प्रत्याशी अमर सिंह लोधी