महोबा जिले के श्रीनगर थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव में 19 सितंबर को एक बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया। इस घटना से परिवार आज भी दहशत में है, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है लेकिन इस घटना के पीछे का कारण क्या है आइए जानते हैं।
ये भी देखें – हमीरपुर : गैंगरेप के मामले को पुलिस ने लिखा छेड़खानी-आरोप
कवरेज के दौरान जासूसी में पीड़ित परिवार ने बताया कि 19 सितंबर को रात में घर में मृतक महिला अकेली थी तभी रात में कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी गई। सुबह जब वह लोग आए और देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस को सुचना दी पुलिस ने आ कर जांच की और एक कुल्हाड़ी घर से बरामद की और दो बाहर अन्य जगहों से जिससे उन्हें साफ है कि 3 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि अकेले एक व्यक्ति 3 कुल्हाड़ी नहीं चला सकता। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, तीनों लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन दो लोगों को पैसे के बल पर छोड़ दिया है जिससे पीड़ित परिवार को अपनी जान का भी खतरा है।
पीड़ित परिवार ने ये भी बताया कि पिछले साल नीरज ने उनकी मां के साथ छेड़छाड़ की थी जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। उल्टा आरोपी को थाने बुलाकर महिला से चप्पल मरवा दी थी और यह कह दिया था कि अब आपकी मां ने चप्पल मार दिया है तो समझौता कर लो।
ये भी देखें – चित्रकूट: अपहरण के बाद मृतिका का शरीर कुएं से बरामद, पुलिस जाँच में हो रही देरी। जासूस या जर्नलिस्ट
पीड़ित परिवार बताता है कि जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो ऊपर मुख्यमंत्री तक रजिस्ट्री की इसके बाद भी न्याय नहीं मिला। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने महिला की हत्या की है। जिस दिन उनकी महिला की हत्या हुई है उस दिन भी आरोपी दारू पीकर के आया और मूर्ति रखने को लेकर उनके साथ झगड़ा करने लगा। परिवार अब चाहता है कि जिस तरह से उनकी मां के साथ हुआ है उसी तरह आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो और जिन दो आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया है उनको भी गिरफ्तार करे। वरना अगर उनके साथ कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार आरोपी और पुलिस प्रशासन दोनों होंगे।
श्रीनगर थाना ए सो के अनुसार मुख्य आरोपी नीरज की गिरफ्तारी हो गई है और जिन 2 लोगों के खिलाफ और आरोप लगाए जा रहे हैं वह निर्दोष हैं क्योंकि नीरज ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है इसलिए उसे जेल भेज दिया गया है आगे का काम कोर्ट का है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’