जिला महोबा: सरकारी संघ समिति कुलपहाड़ में लगभग 7 बजे से 5 बजे के बीच किसानों की भीड़ देखी जा रही है। किसानों का आरोप है कि हम लोगों को खाद नहीं दी जाती। रात में ही ब्लैक कर ली जाती है। हम लोग दिनभर गर्मी में बैठे रहते हैं और शाम तक पता चलता है खाद ख़त्म हो गई।
ये भी देखें – छतरपुर : खाद की लाइन में खड़े किसान की गयी जान, खाद न मिलने से था टेंशन में
खेत की बुआई आने वाली है तो खाद की बहुत ही ज़रूरत है, इसलिए हम लोगों को खाद दिलाया जाए। इतना ही नहीं महिलाओं को तो नंबर ही नहीं मिल पा रहा है। कुलपहाड़ एसडीएम द्वारा पुलिस फोर्स भी लगवाई गई है, ताकि किसानों को सुचारु रूप से खाद मिल सके।
सह सरकारी संघ समिति कुलपहाड़ के खाद वितरण प्रभारी का कहना है खाद की कमी नहीं है। हर रोज़ खाद आ रही है और किसानों को दी जा रही है।
ये भी देखें – बिहार : ना पानी है, ना खाद, कैसे ना हो खेत बर्बाद
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’