महोबा जिला के दो गांव नहदौरा और कैथोरा के दोनों कोटेदार पर आरोप लगा है कि समय से राशन नहीं दिया जाता है, जबकि अंगूठे का निशान पहले से ही कोटेदार लगवा लेता है लेकिन राशन दो से तीन दिन बीतने के बाद दिया जाता है। कोटेदार के अनुसार बताया गया है कि गांव नहदौरा में कुल 151 राशन कार्ड धारक हैं, जबकि कैथोरा गांव में कुल 485 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक हैं। इसके अलावा, कैथोरा में 19 लाल राशन कार्ड भी जारी किए गए हैं।
ये भी देखें –
महोबा: राशन न मिलने से बच्चों में कुपोषण फैलने का खतरा | Malnutrition
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’