खबर लहरिया जिला महोबा : 1 माह से मनरेगा मज़दूरों को नहीं मिला वेतन

महोबा : 1 माह से मनरेगा मज़दूरों को नहीं मिला वेतन

महोबा जिले के अटघार गाँव की लगभग 3 हज़ार की आबादी है। यहां रहने वाले लगभग 35 लोगों को मनरेगा मज़दूरी नहीं मिली है। बता दें, गांव में 300 मज़दूरों के जॉब कार्ड बने हुए हैं वहीं तकरीबन डेढ़ सौ लोगों के पास जॉब कार्ड नहीं है।

राजन देवी ने बताया कि उन्होंने तकरीबन एक महीने पहले मनरेगा के तहत काम किया था लेकिन उन्हें काम का पैसा नहीं मिला। काम तो उनसे समय से करा लिया गया पर पैसे नहीं दिए।

ये भी देखें – अयोध्या : पक्के आवास का सपना नहीं हुआ पूरा – सुनिए ग्रामीणों की आवाज

वहीं गांव के कुछ लोग चाह कर भी काम नहीं कर पाते क्योंकि उनके जॉब कार्ड नहीं बने हैं। लोगों द्वारा ब्लॉक स्तर पर व गांव के प्रधान से भी इस बारे में बात की गयी लेकिन उनकी बातों को सही से सुना नहीं गया। ऐसे में जब उन्हें मज़दूरी भी नहीं मिलती तो उनके लिए घर चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

ग्राम विकास अधिकारी ओम तिवारी ने खबर लहरिया को बताया कि सब लोगों का उन्होंने पंचायत मित्र से कहकर एस्टीमेट लगवा दिया है। उन्हें किसी ने समस्या के बारे में नहीं बताया है। अगर ऐसा है तो वह ज़रूर से गांव जाएंगे।

ये भी देखें – चित्रकूट : गंदगी व जलभराव से फैल रही बीमारियां

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke