मामला जनपद महोबा के विकासखंड पनवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुलारा के कोटेदार का है। मानसिंह, चंदा, रानी, गुलाब रानी, राहुल ने कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है जिनके पास लाल कार्ड है उन्हें सरकारी नियम के अनुसार 35 किलो गल्ला हर माह मिलना चाहिए लेकिन 25 किलो मिलता है। जिनका 8 यूनिट है उन्हें 7 यूनिट मिलता है। इतना ही नहीं राहुल ने बताया है कि कोटेदार से 1 साल से कहते-कहते थक गये लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
ये भी देखें – छतरपुर : खाद की लाइन में खड़े किसान की गयी जान, खाद न मिलने से था टेंशन में
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के एक महीना भोजन के लिए परिवार में प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न दिया जाता है जिसमें कोटेदार को सरकार के तरफ से पर यूनिट 50 पैसा दिया जाता है और खाद्यान्न राशन की दुकान तक सरकार के द्वारा अपने भाड़े से भिजवाया जाता है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मिलने वाला राशन एक बड़ा सहारा है। इसके बावजूद तमाम कार्ड धारकों को पर्याप्त राशन नहीं मिल पा रहा है। नि:शुल्क राशन के हकदारों का आरोप है कि कोटेदार परेशान कर रहे हैं।
कोटेदार भानु प्रताप से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने टाल-मटोल करते हुए बताया कि उनके खिलाफ गाँव वालों की साज़िश है। वह सबको राशन देते हैं।
ये भी देखें – महोबा : 3 माह बाद हुआ खबर का असर – अब गाँव में मिलने लगा राशन
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’