आरोप के अनुसार, पुलिस ने आश्वासन तो दिया पर समय से खोजबीन नहीं कर पाई। 20 सितंबर की शाम 5 बजे मोहल्ले के लोगों से उन्हें पता चला कि तालाब में किसी की बच्ची तैरती हुई पाई गई है।
महोबा जिले के कबरई थाने के अंतर्गत 21 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार व हत्या का मामला सामने आया है। मृतिका का शव तालाब में तैरता हुआ पाया गया। इसके साथ ही मृतिका के पिता ने सामूहिक बलात्कार होने की भी बात कही है। पुलिस मामले में शामिल दोषी की तलाश कर रही है।
ये भी देखें – हमीरपुर: रेप सर्वाइवर बुजुर्ग महिला ने साझा की अपनी कहानी
ऐसे हुई घटना
मामले को लेकर मृतिका के पिता ने बताया कि 19 सितंबर की सुबह 8 बजे उनकी बेटी पूजा करने के लिए मंदिर गई थी पर वापस नहीं आई। वह खोजबीन करते रहें पर कोई सुराग नहीं मिला। फिर उसी दिन उन्होंने दोपहर 2 बजे थाने में तहरीर दी।
आरोप के अनुसार, पुलिस ने आश्वासन तो दिया पर समय से खोजबीन नहीं कर पाई। 20 सितंबर की शाम 5 बजे मोहल्ले के लोगों से उन्हें पता चला कि तालाब में किसी की बच्ची तैरती हुई पाई गई है। जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वह उनकी ही बेटी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी व कबरई पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, एसपी के आदेश पर पोस्टमॉर्टम किया गया।
घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने 21 सितंबर को रोड जाम कर लिया। लोगों का कहना था, ‘आज आपकी लड़की के साथ ऐसा हुआ है, कल हमारी बेटियों के साथ हो सकता है।
ये भी देखें – बांदा: 9 महीने की गर्भवती पत्नी को घर से निकाला-आरोप
आरोपी की तलाश ज़ारी
महोबा जिले की एसपी अपर्णा गुप्ता ने खबर लहरिया को बताया कि पैनल के ज़रिये से 21 सितंबर को पोस्टमॉर्टम किया गया है। अभी तेज़ी से खोजबीन ज़ारी है।
कबरई थाने के थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जो लड़की पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है, ऐसा नहीं है। जिस दिन उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है, उन्होंने रिपोर्ट लिख ली थी। 3 बजे एप्लिकेशन लिखा गया था और 4 बजे सीसीटीवी फुटेज निकाली गई थी जिसमें मृतिका के आने-जाने के चित्रण दिखे। मोबाईल लोकेशन चेक किया गया था जोकि स्विच ऑफ बता रहा था। उसी दिन से तलाश ज़ारी थी। फिर तालाब में उसका शव मिला। अभी आरोपी की तलाश ज़ारी है व पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा की गई है।