महोबा जिले के कबरई ब्लॉक के कई किसानों ने आल्हा गायन शुरू किया है। वंशज गोपाल यादव और नाथूराम ने बताया कि वे दोनों किसान हैं। इन दिनों, वे किसानों की समस्याओं को लेकर आल्हा गायन कर रहे हैं और किसानों के धरना प्रदर्शन में समर्थन दिखा रहे हैं। इसका कारण यह है कि वे बुंदेलखंड के किसान हैं।
कहा कि उन्हें वर्गवाद के खिलाफ आवाज़ उठाने का संकल्प है। अगर किसानों की मांगों को सुना नहीं गया तो वे आल्हा गायन और विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी आवाज़ को सुनवाने प्रयास करेंगे। कहा, इन दिनों हमारी बहनों और बेटियों की सुरक्षा की स्थिति भी खराब है। इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने आल्हा गायन के माध्यम से न सिर्फ अपने समस्याओं को बयां करें, बल्कि उन्हें ठीक से सुनने और समझने वाले लोगों तक यह संदेश पहुंचाए।
ये भी देखें – महोबा : आल्हा गायन के क्षेत्र में अपनी आवाज बुलंद कर रही ये आल्हा गायिकाएं
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’