महोबा ज़िले के कुलपहाड़ कस्बे की रहने वाली एक ही परिवार की तीन महिलाओं को 17 सितम्बर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्योग मंत्री द्वारा शिल्पकला बनाने के लिए सम्मानित किया गया। शिल्पकार सुमित्रा, बेबी और रानी सोनी बताती हैं कि उनके ससुर ने उन्हें ये कला सिखाई थी और वो पिछले कई सालों से पीतल से शिल्पकला बनाती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पीतल से एक हांथी तैयार किया था जिसके लिए उन्हें इस राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है।
ये भी देखें – अयोध्या : 25 साल की उम्र में अकेले लड़ रही है 14 केस
इन शिल्पकार महिलाओं को इनाम में 20 हज़ार रूपए भी मिले हैं और इनका कहना है कि इस सम्मान को पाकर उन्हें आगे और भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिली है।
ये महिलाएं शिल्पकला बनाने के साथ ही घर-ग्रहस्ती का काम भी करती हैं और एक शिल्पकला तैयार करने में इन्हें कम से कम 4 महीने लग जाते हैं।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : अब हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं लड़कियाँ
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’