महोबा के कबरई ब्लॉक के रहलिया गांव में 19 वर्षीय मोहित की संदिग्ध मौत ने इलाके को झकझोर दिया है। परिवार का आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों ने मोहित को जबरन शराब पिलाई और उसमें जहर मिलाकर उसकी हत्या कर दी।
ये भी देखें – महिला जेल क़ैदी की कहानी, जिसने झूठे आरोप में काटी सज़ा | Story of a Female Prisoner
परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर निष्पक्ष जांच का दबाव बनाते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, दूसरी ओर आरोपी पक्ष ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है।
मामले की जांच फिलहाल जारी है, लेकिन इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’