जिला महोबा के ब्लॉक जैतपुर स्थित मंगरौल काला गांव में जब से अभिषेक प्रधान बने हैं, तब से गांव का चेहरा बदल गया है। गांव में नाली, कलरंज, आरसीसी सड़कें, बारातघर, सचिवालय और श्मशान घाट जैसी बुनियादी सुविधाएं विकसित की गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जो काम पिछले 10 साल में नहीं हुआ था, वह सिर्फ 3 साल के भीतर पूरा कर दिया गया है।
ये भी देखें – प्रायगराज: बिजली के वादे, पर मोमबत्ती ही साथी
गांव की निवासी पुनिया ने बताया कि पहले बारिश के दौरान शवों को अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब अच्छे श्मशान घाट के निर्माण से यह समस्या समाप्त हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अभिषेक प्रधान न केवल विकास कार्यों में आगे हैं, बल्कि शादी-विवाह जैसे अवसरों पर भी सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’