ग्रसित परिवार का कहना है कि अगर उन्हें प्रशासन से मदद नहीं मिलेगी तो उनके बच्चे भूखे मर जाएंगे। उनके जीने का सहारा बकरियां थी। एक बकरी की कीमत 15 हज़ार रूपये तक थी।
महोबा जनपद के सलट गांव में 6 जुलाई को दोपहर के लगभग साढ़े तीन बजे आकाशीय बिजली गिरने से 23 बकरियों की मौत होने की खबर है। वहीं 4 बकरियां घायल पाई गई हैं। मामला चरखारी तहसील का है।
घटना से संबंधित व्यक्ति बब्बू ने बताया, रोज़ की तरह उनका भाई ओम प्रकश गांव से लगभग 6 किलोमीटर दूर जंगल बकरियां चराने के लिए गया था। उसी समय अचानक से बारिश तेज़ हो गई और बिजली कड़की। सारी बकरियां पेड़ के नीचे इकठ्ठा थी और उनका भाई बकरियों से कुछ दूरी पर खड़ा था। अचानक से बिजली गिरी जिससे उनकी बकरियों की मौत हो गई और उनके भाई ज़ख्मी हो गए।
ब्लॉक जैतपुर के गांव लाडपुर में रहने वाले मान सिंह यादव की सात बकरियों की मौत भी आकाशीय बिजली से हो गई है।
ये भी देखें – बिहार में बिक रहे अवैध शराब का सच
बकरियों से ही चलती थी जीविका
बब्बू की माता फूलारानी का कहना है कि बकरियों से ही उनके परिवार का भरण-पोषण होता था। वह चाहती हैं कि प्रशासन से उन्हें कुछ मदद मिल जाए। घटना की वजह से उन्हें लगभग तीन से चार लाख रुपयों तक का नुकसान हुआ है।
आगे कहा, अगर उन्हें प्रशासन से मदद नहीं मिलेगी तो उनके बच्चे भूखे मर जाएंगे। उनके जीने का सहारा बकरियां थी। एक बकरी की कीमत 15 हज़ार रूपये तक थी।
पोस्टमॉर्टम के बाद बनेगी रिपोर्ट
मामले को लेकर चरखारी तहसील के लेखपाल राजेश ने खबर लहरिया को बताया कि वह घटनास्थल का मुआयने करने जाएंगे। आगे कहा, वह बस पीड़ित परिवार को भरोसा ही देंगे कि आप पोस्टमॉर्टम कराइये। पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट आने के बाद तहसील स्तर पर रिपोर्ट बनेगी और जमा होगी।
इस खबर की रिपोर्टिंग श्यामकली द्वारा जो गई है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’