खबर लहरिया कोरोना वायरस महोबा- कोरोना संकट में कड़ी धूप में भटक रहे मानसिक दिव्यांग

महोबा- कोरोना संकट में कड़ी धूप में भटक रहे मानसिक दिव्यांग

महोबा- कोरोना संकट में कड़ी धूप में भटक रहे मानसिक दिव्यांग :महोबा जिला के अलग-अलग स्थानों में दिमाग से दिव्यांग लोगों की खबर यहां से स्क्रिप्ट भेज रही हूं जिला महोबा ब्लाक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ और और गांव लाडपुर की खबर की गई हैलाडपुर लोगों को कहना है की 3 साल से जग्गू रहते हैं उसका कोई पता नहीं है कि कहां के रहने वाले हैं जो लोग खाना तो खा लेता है नहीं होना पड़ा रहता है ऐसे लोगों का प्रशासनिक की व्यवस्था होना चाहिए। जो नहीं है
कुलपहाड़ का कस्बा करने वाले कई लोगों से बात हुई है। उनका कहना है कि हमने तो कई बारी जनता दरबार में विधायक से भी बोला है कि इसकी व्यवस्थाएं करना चाहिए खाने काबा रहने की पर हां हां हो जाता है फिर लौट के कौन देखता है
कुलपहाड़ समाजसेवी देशराज अहिरवार का कहना है कि सरकार ने भलाई गौशाला बनाई हुई है गौशाला तो कभी-कभार गौशाला में ही रहती हैं और उनके लिए देखभाल भी की जाती है पर जो मानसिक दिव्यांग हैं उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है इस तरह में हमको लगता है कि एक जानवर की कितनी कीमत है जो दूसरा मनुष्य वह भला ही दिव्यांग है उसके लिए ऐसी व्यवस्थाएं तहसील स्तर में क्यों नहीं की जाती है
हम देखते रहते हैं कि किस तरह से वह रोते बिलखते और रास्ते में पड़े रहते हैं ना तो यह होता है कि हमें खाने के लिए कोई दे या ना दे सरकार इस बात को ध्यान दे ले तो शायद है जो मानसिक दिव्यांग है वह ठीक हो सकते हैं 1 दिन खाना नहीं मिलता है तो। अच्छा खासा अच्छा आदमी भी दिमाग से डिस्टर्ब हो जाता है ऐसे तो यह मानसिक दिव्यांग वाले भी हैं
अगर इनको सरकार के थ्रू खाने का पड़े रहने की व्यवस्था हो जाए तो शायद है कि ठीक भी हो सकता है या फिर इन लोगों के लिए किसी तरह की व्यवस्थाएं सरकार को करना चाहिए कि अस्थाई रूप में यह दे सकें रोड में और दुकानों गलियों में ना रह पाए उनके लिए किसी तरह की व्यवस्थाएं नहीं है दिमाग से दिव्यांग लोगों की इसीलिए तो वह रोड में पड़े रहते हैं
इस विषय में जब चरखारी विधायक से बात की गई तो उन्होंने बोला है कि ऐसी सूचना हमको अभी नहीं मिली है अगर आपके रूम मिली है जरूर से उनकी व्यवस्था की जाएगी
कुलपहाड़ एसडीएम अवेश मोहम्मद। का कहना है कि अभी तक किसी ने सूचना नहीं दी है और जो तहसील के आसपास मानसिक दिव्यांग लोग रहते हैं आपके लिए हम अपने जिले के डीएम साहब से बात करेंगे इनके व्यवस्था को लेकर जल्द ही जो मीटिंग होगी दिव्यांगों के बारे में भी बात की जाएगी