जिला महोबा ब्लॉक पनवाड़ी गांव महुआ मेरा कुनाटा जहां की लगभग 40महिला और पुरुष थे जो एक टेकटार आते थे कुछ जो गांव में ठेका है उसको हटवये जमे आज दिनांक 3तारीख को कुलपहाड़ तहसील में लिखीत दरगाह दी है महिलाएं का औरोप है की हम को बहुत समेस्या होती है हमारे लाडके और पाति दारू पी के मारपीट करते हैं जिस से हम बहुत परेशान रहते है दारूपीके गलीगलोज सही आपने सरीरा के कपड़े फेंकते हैं जो नहीं देख जात है ना ही घर में कुछ खाने पीने के लिए बचता है जो मना करते हैं तो गाली गलौज काटते हैं कई गांव की हमारी महिलाओं के साथ मारपीट और खाने के लिए घर में कुछ नहीं रहता है सब भेज के दारू पी लेते हैं अगर हमारे गांव का ठेका हट जाए तो कहां से दारू पाएंगे क्योंकि गांव में दारू का ठेका है तो चाहे रात हो चाहे दिन हो जाकर तुरंत ले लेते हैं अगर कहीं बाहर हो जाएगा तो उनको जाने में भी झिझक पड़ेगा इस बात को लेकर हम मांग करते हैं कि दारू का ठेका हटवाया जाए महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार ने गंभीरता से लेते हुए बोला है कि इन समस्याओं को लिखवा लेंगे ठेका को