महोबा: गर्मियों में बेर खाने के फायदे जानिए इस विडियो में : वैसे तो देसी फलों को खाने के अनेको फायदे है मगर कुछ फल ऐसे भी जिनको कच्चा पक्का उबाल और हर तरीके से खाया जा सकता है
जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव लाडपुर कोतवाली कुलपहाड़ तहसील कुलपहाड़ जहां की रहने वाली महिलाएं उनका कहना है कि यह तो पहले से ही देर उबालें बेर चला आ ही रहा है फरवरी के महीने से बेर खाना चालू हो जाता है पहले मेरे हुकुम कच्चे खाते हैं फिर उन्हें सुखवा के रख लेते हैं फरवरी मार्च के महीने में और मई-जून जुलाई तक बेर को हर तरीके से खाते हैं जैसे कि बेर को उबालकर खाते हैं और उसका बेरचून भी खाते हैं जिससे कि बहुत टेस्टी होता है कई बीमारियों को भी रोकता है बेर के बेचन खाने से बताते हैं कि गैस बनती हो और पेट साफ ना हो गए हो तो बेरचुन खाने और बेर खाने से पेट की ही सफाई हो जाती है और खाने में तो अच्छा ही लगता है यह बेरों को छोटे और बड़े सब लोग खाते हैं हां यह है कि पहले कुछ ज्यादा खाते थे अब कुछ कम गया है बनाना हो तो उसको दो घंटा उबालना चाहिए और एक रात सूखे बेरो को पानी में भिगकर रख के उबालें। जभी ही उसका टेस्ट अच्छा होता है। यह बुंदेलखंड में बहुत खाते हैं इस समय गांव में आपको ये फल ज्यादा मिलेंगे शहरों में तो कम देखने को मिलते हैं बेरों को कच्चे और पक्के हर तरीके से खाते हैं