7 फरवरी 2019, जिला महोबा, hindi news
प्रदेश की सरकार भले ही उद्द्योगों को बढ़ावा देने की बात कर रही हो पर महोबा जिले की कबरई पत्थर मंदी बंद होने की कगार पर आ गयी है। यहाँ के क्रेशर यूनियन लोगों के अनुसार खनिज की गलत नीतियों के चलते जो रॉयल्टी मिलती थी वे अब अधिक दामों पर बेची जाती है। जिसके चलते रॉयल्टी नहीं मिलती है। और जो ट्रक मालिक हैं वे कबरई मंडी से माल न मंगा कर झाँसी मंडी और एमपी से माल मंगते हैं, क्योंकि वहां की रॉयल्टी कम दामों पर मिलती है।
इस पूरे मामले को लेकर क्रेशर यूनियन ने डीएम ऑफिस का भी घेराव किया था। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता तो वे पूरी मंडी को बंद करदेंगे। और अगर ये मंडी बंद हो जाती है तो कई लाखों की संख्या में मजदूर पलायन करने को मजबूर हो जायेंगे।