जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर गांव लाडपुर के बाबू लाल कुशवाहा डीजे का काम करते हैं। लगभग छह साल पहले उन्होंने 8 लाख का डीजे खरीदा था। उन्होंने खरीदते समय यह सोचा था कि उनका रोज़गार चलेगा तो उनके साथ काम करने वालों का भी रोज़गार चलेगा।
पहले तो उनका रोज़गार अच्छा चल रहा था। वह साल में लगभग एक लाख रुपये तक कमा लेते थे। लेकिन दो साल से उनका डीजे का रोज़गार ठप्प पड़ा हुआ है। उन्होंने कुछ नगद पैसे देकर डीजे खरीदा था और यह सोचा था कि जब रोज़गार चलेगा तो धीरे-धीरे वह डीजे के सारे पैसे भी भर देंगे। 8 लाख में से 5 लाख कर्ज को भर दिया है और अभी कर्ज तीन लाख बाकि है इसमें ब्याज बनता ही जा रहा है बता रहे है की हिसाब करने के बाद ही पता चल पायेगा की कितना व्याज बनता है लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सब बंद हो गया।
डीजे आमतौर पर शादी-विवाह में ही बजाए जाते थे जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण चलता था। फरवरी में जब मीटिंग हुई थी तब उसमें डीजे बजाने पर रोक लगा दी गयी थी। बाबू लाल कुशवाहा कहते हैं कि पुलिस परेशान न करें इस वजह से भी वह डीजे नहीं बजा रहें। अब जो शादी होती है उसमें न तो भीड़ होती है और न ही ज़्यादा लोग। महामारी की वजह से सब चौपट हो गया है।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।