महोबा के ब्लॉक जैतपुर के गांव बम्हौरी खुर्द की रहने वाले अनुज और रोहिणी साहू में संगीत को हास्य कला की तरह पेश करने का हुनर है। भाई-बहन की इस जोड़ी ने गानों को कॉमेडी के रूप में गए गाकर बुंदेलखंड के लोगों का दिल जीता है। ये दोनों कई सालों से गीत गाकर लोगों को लुभा रहे हैं।
ये भी देखें – बुंदेलखंड की मशहूर राई गीत गाते हैं ये गायक
अनुज बताते हैं कि उनकी बहन की आवाज़ बहुत पैनी है और लोगों को बहुत लुभाती है, इसलिए जुगलबंदी के समय अपनी बहन के सुरों से सुर मिला पाने के लिए वो रोज़ाना रियाज़ करते हैं।
बहन रोहिणी बताती हैं कि उन्हें बुंदेली गीतों पर परफॉर्म करने का बहुत शौक है, वो अपने इस हुनर को दुनिया के सामने भी रखना चाहती हैं।
महोबा के इस छोटे से गांव में बसे इन भाई बहनों के पास संसाधनों की कमी के बावजूद भी इनके अंदर का जज़्बा कम नहीं हुआ है। हम भी आशा करते हैं कि इनका ये हुनर ये इन्हें जीवन में बहुत आगे लेकर जाए।
ये भी देखें – महिलाओं के सोलह सिंगार और पुरुषों के कितने? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’