जिला महोबा ब्लॉक पनवाड़ी कस्बा पनवाड़ी तहसील कुलपहाड़ थाना पनवाड़ी जहा तेनथ सी डी पीओ हर आंगनवाड़ी से पैसे लेती है कुछ कहने से फर्म में से इन नहीं करती है इस की सी करता असमीन खतू ने 21,8,2019को महिला आयोग को की थी जिससे 31 तारीख को मीटिंग के बहाने अपने कार्यालय में सीडीपीओ बुलाया और बोला कि ज्यादा शिकायत है करती हो मुसल लिया और गाली गलौज और कुछ गुंडा भी बुला लिया इससे सहन कर मैं लगभग 12:00 बजे अपनी हाथ की नस काट लिया कि तुम मुझे क्यों मरवाने को बुला रहे हो मैं खुद में आत्महत्या कर लूंगी पर अभी तक कोई भी शिकायत की हूं पर सुनवाई नहीं हुई है इससे मैं परेशान हूं दिनांक 209 2019 को महिला आयोग सदस्य कुलपहाड में हुई है इस संबंध में मैं फिर शिकायत करने के लिए आई हूं कि जो हमारे यहां तैनात सीडीपीओ है तो उसको हटाया जाए वैसे तो मोदी सरकार कहती है कि भ्रष्टाचार नहीं लेकिन हम सब आंगनवाड़ियों से पैसा लेती है अगर कहीं शिकायत करते हैं तो जान से मरवा देने की धमकी देती है