उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बगरौन गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर बेटी की शादी की, लेकिन दहेज की भूख ने बेटी की ज़िंदगी को नर्क बना दिया। शादी के बाद से ही बेटी पूजा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। तीन लाख रुपये नकद और अन्य सामान देने के बावजूद दामाद पुष्पेंद्र द्वारा और पैसों और सोने की जंजीर की मांग की जाती रही। 24 तारीख की सुबह हुई गंभीर मारपीट की घटना ने मामले को और भी गंभीर बना दिया। पिता को यह जानकारी किसी तीसरे व्यक्ति से मिली, जो इस बात को और दुखद बनाती है। वहीं कोतवाली निरीक्षक राधेश्याम वर्मा ने बताया है कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और अगर झगड़े लगातार हो रहे हैं, तो क़ानूनी कार्रवाई ज़रूरी है।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’