जिला महोबा-ब्लॉक प्रमुख की धमकी से परेशान महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समदनगर मोहल्ले के अधिवक्ता मुकेश पाठक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्याकर ली है। मामला 13 फ़रवरी रात्रि 11 बजे का बताया जा रहा है। अधिवक्ता मुकेश पाठक ने 7 फ़रवरी को एक ब्लॉक प्रमुख सहित 5 लोगों के खिलाफ रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज कराया था।
उनके परिवार वालों का आरोप है कि अगर पुलिस हमारी सुनती तो जो यह घटना हुई है यह घटना ना होती। 6 महीना से हमारे भाई के साथ और पिताजी को परेशान किया जा रहा था। यह बात कोतवाली में कई बार बताई गई है फिर भी कोतवाली पुलिस और सीओ एसपी सबके मिलीभगत से यह काम हुआ है। जो हमारे ही पिता ने घर में ही आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट भी लिखी है।
जब आत्महत्या कर ली जब हम लोगों के नाम अब कोतवाली में दर्ज हुई हैं और हम चाहते हैं कि पूरा पुलिस स्टाफ को सस्पेंड होना चाहिए। क्योंकि पुलिस ही यह सब करवाती है पहले सुनती नहीं है और घटनाएं हो जाती हैं।
डीएम महोबा सत्येंद्र कुमार का कहना है कार्रवाई की जा रही है जो दोषी पाए गए उनके खिलाफ जरूर से कार्रवाई की जाएगी। अभी जांच कराई जा रही है।