खबर लहरिया Blog महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाडला भाई योजना’ का किया ऐलान

महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाडला भाई योजना’ का किया ऐलान

‘लाडला भाई योजना’ योजना के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने 6,000 रुपये, डिप्लोमा धारक छात्रों को हर महीने 8,000 रुपये और स्नातक की डिग्री वाले छात्रों को 10,000 रुपये हर महीने दिए जायेंगे।

Maharashtra government announced 'Ladla Bhai Yojana'

                                                महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र सरकार ने छात्रों के लिए नई तरह की योजना का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘ लाडला भाई योजना ‘ है। इस योजना की घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल बुधवार 17 जुलाई को पंढरपुर में की। इस योजना के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने 6,000 रुपये, डिप्लोमा धारक छात्रों को हर महीने 8,000 रुपये और स्नातक की डिग्री वाले छात्रों को 10,000 रुपये हर महीने दिए जायेंगे। सरकार ने बेरोजगारी को काम करने के लिए इस योजना को छात्रों के लिए निकाला है।

इस साल महाराष्ट्र में अक्टूबर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस तरह की योजना को सामने लाना उनकी जीत पक्की कर सकता है। राजनीति में नेता सब अलग-अलग तरह की योजनाएं जनता के लिए लेकर आते हैं ताकि वह जनता से वोट बटोर सकें। किसी ने लाडली योजना, मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना, महाराष्ट्र में ‘माझी लड़की बहिन योजना’ और अब महाराष्ट्र में लाडला भाई योजना की घोषणा की है। इस योजना का लाभ उन लड़कों के लिए हैं जिन्होंने 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा की डिग्री ले चुके छात्रों को मिलेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, “इस योजना के तहत हमारी सरकार अपने राज्य के युवाओं को उन कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है जहाँ वे काम करेंगे। इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने ऐसी योजना शुरू की है और इस योजना के जरिए हमने बेरोज़गारी का समाधान निकाला है। इस योजना के तहत हमारे युवाओं को कारखानों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी।”

ये भी देखें – क्या है महतारी वंदन योजना?

युवाओं को कारखानों में अप्रेंटिसशिप करने पर स्कॉलरशिप

इंडिया टीवी के अनुसार , युवाओं को कारखानों में एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप करने का अवसर भी दिया जाएगा, जिससे उन्हें काम करने का अनुभव प्राप्त होगा और आगे जाकर उन्हें रोजगार का भी मौका मिलेगा।

ये भी देखें – पन्ना: ‘जननी सुरक्षा योजना’ लाभ से वंचित ग्रामीण | Assembly Elections 2023

अप्रेंटिसशिप क्या है?

अप्रेंटिसशिप एक ट्रेनिंग का प्रकार है जिसमें किसी व्यक्ति को किसी विशेषज्ञ पेशेवर या शिल्पकार से कौशल द्वारा उन्हें सिखाया जाता है इसके साथ ही वास्तविक जीवन के कार्य अनुभव सिखाया जाता है इसके लिए उन्हें भुगतान किया जाता है। इस ट्रेनिंग में व्यक्ति को प्रशिक्षित विशिष्ट उद्योग में रोजगार देने का वादा भी किया जाता है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने पहले से ‘माझी लड़की बहिन योजना’ की घोषणा कर रखी है जिसमें महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

लाइव मिंट की रिपोर्ट बताती है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य का बजट पेश करते हुए घोषणा की कि इस योजना के लिए हर साल ₹ 46,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसे जुलाई में लागू किया जाएगा।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke