खबर लहरिया Blog महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: चुनावी नतीजों से नाराज़ महाराष्ट्र के इस गांव ने बैलेट पेपर से दोबारा मतदान का किया फैसला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: चुनावी नतीजों से नाराज़ महाराष्ट्र के इस गांव ने बैलेट पेपर से दोबारा मतदान का किया फैसला

चुनाव आयोग के आंकड़ों में बताया गया कि मार्कडवाडी गांव से राम सतपुते को 1,003 वोट मिले, जबकि उत्तम जानकर को 843 वोट मिले। इस नतीजे से गांव के लोगों में गुस्सा देखने को मिला क्योंकि गांव के अधिकतर लोग विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) का समर्थन करते हैं। वहीं एमवीए को इस चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Maharashtra Assembly Elections 2024: Unhappy with election results, this Maharashtra village decides to conduct re-voting using ballot papers.

                                                                                                                                   चुनाव स्थल की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार – द हिन्दू)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के एक गांव, मार्कडवाडी, में आज दोबारा से मतदान करने का फैसला किया गया है। यह मतदान बैलेट पेपर के ज़रिये किया जाएगा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर जो भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा की थी, गांव वाले उससे संतुष्ट नहीं थे जिसकी वजह से यहां दोबारा से मतदान कराया जा रहा है। बता दें, 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये गए थे।

जानकारी के अनुसार, मार्कडवाडी गांव मालशिरस विधानसभा क्षेत्र में आता है, जो अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है। यहां से एनसीपी (सपा) के उत्तमराव जानकर ने भाजपा के पूर्व विधायक राम सतपुते को हराया था।

एमवीए और एनसीपी को कितने मिले वोट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,चुनाव आयोग के आंकड़ों में बताया गया कि मार्कडवाडी गांव से राम सतपुते को 1,003 वोट मिले, जबकि उत्तम जानकर को 843 वोट मिले। इस नतीजे से गांव के लोगों में गुस्सा देखने को मिला क्योंकि गांव के अधिकतर लोग विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) का समर्थन करते हैं। वहीं एमवीए को इस चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

23 नवंबर को सामने आये नतीजों में एमवीए को सिर्फ 46 सीटें मिलीं। वहीं कांग्रेस ने 16, एनसीपी (एसपी) ने 10, और शिवसेना (UBT) ने 20 सीटें जीतीं।

दूसरी ओर, महायुति ने राज्य चुनावों में 288 में से 230 सीटें जीतकर बड़ी जीत हासिल की। बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जो अब तक की उनकी सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं।

वोटिंग के दौरान भारी पुलिस बल तैनात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गांव में जगह-जगह बैनर लगाए गए और लोगों से वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील की गई। साथ ही, ग्रामीणों ने मांग की थी कि एक सरकारी अधिकारी की नियुक्ति की जाए जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करे, जिसके लिए उन्हें अनुमति नहीं दी गई।

मालशिरस निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी विजय पंगारकर ने कहा, “23 नवंबर को मतदान और मतगणना पूरी हो गई थी। नतीजे पारदर्शी थे और मार्कडवाडी के तीनों बूथों के आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं थी।”

सोलापुर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की इस कार्रवाई पर चिंता जताई है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे कदमों से तनाव बढ़ सकता है।

कई ग्रामीणों को नोटिस जारी कर दोबारा मतदान से बचने की सलाह भी दी गई है। इसके साथ ही किसी भी तरह की अशांति फैलने से रोकने के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

सोलापुर के एसपी अतुल कुलकर्णी ने कहा, “हमने एहतियातन नोटिस जारी किए हैं और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन उन्हें इस अनौपचारिक मतदान को रद्द करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।”

वहीं उत्तमराव जानकर ने मीडिया से कहा, “वोटर दृढ़ हैं। वे किसी भी स्थिति में अपना वोट डालेंगे।”

हालांकि, यह चुनाव कितना मान्य रहेगा और इसे आगे किस तरह से देखा जाएगा, चुनाव आयोग ने इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं दी है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke