महाकुंभ 2025: हर बार की तरह इस बार भी हादसे हुए, लोग तड़पते रहे, दम तोड़ते रहे, और प्रशासन—वो हमेशा की तरह नाकाम साबित हुआ। महाकुंभ में आस्था की भीड़ उमड़ती है, लेकिन क्या जाम में फंसकर मर जाना भी इसकी परंपरा बन चुका है? सरकार और प्रशासन के लिए यह महज एक ‘इवेंट मैनेजमेंट’ है, जिसमें शोभायात्राएं, वीआईपी दर्शन और भव्य आयोजन सुर्खियां बटोरते हैं। लेकिन सड़कों पर घंटों जाम में फंसे श्रद्धालु, एंबुलेंस में दम तोड़ते मरीज और भूख-प्यास से बेहाल लोग इनकी प्राथमिकता में कहीं नहीं हैं। जब तक कोई मंत्री, कोई बड़ा अधिकारी या कोई वीआईपी खुद इस जाम में नहीं फंसेगा, तब तक शायद यह तमाशा ऐसे ही चलता रहेगा। सवाल यही है—क्या अब मौतें भी हर धार्मिक आयोजनों की परंपरा बन गई हैं?
ये भी देखें –
कथित भक्ति के लिए लगे जाम ने ली मरीज़ की जान, इलाज का छीना मौका | Mahakumbh Magh Purnima 2025
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’