बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया महागठबंधन (INDIA bloc manifesto) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसका नाम ‘तेजस्वी प्राण पत्र’ रखा गया है। इसकी घोषणा कल मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) भी अपना घोषणापत्र जारी कर सकता है।

इंडिया गठबंधन के मुख्य चेहरे हाथ में घोषणापत्र लिए हुए (फोटो साभार : सोशल मीडिया तेजस्वी यादव X अकाउंट)
बिहार विधानसभा के लिए गठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम के चेहरे के रुपए में चुना है जबकि विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है। इंडिया ब्लॉक (INDIA bloc) ने कल अपना 32-पृष्ठ का घोषणापत्र जारी किया। इसमें इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार मुकेश सहनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (लिबरेशन) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और गठबंधन के अन्य नेता शामिल थे।
‘तेजस्वी प्राण पत्र’ घोषणपत्र की मुख्य बातें
तेजस्वी यादव ने पहले भी विधानसभा चुनाव जीतने पर बिहार के हर परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। घोषणापत्र में भी इस बात पर जोर दिया गया है। घोषणापत्र में सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी की गारंटी देने वाला कानून, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक सहायता शामिल हैं। महागठबंधन द्वारा जारी घोषणापत्र में आप 25 मुख्य बिंदुओं की चर्चा देख सकते हैं।
Patna, Bihar | Mahagathbandhan releases its manifesto titled ‘Bihar Ka Tejashwi Pran’ for the upcoming #BiharElection2025. pic.twitter.com/WDM0o1FAfP
— Lok Poll (@LokPoll) October 28, 2025
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र पढ़ते हुए कहा “नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, माली और मोची जैसी मेहनतकश जातियों के स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए 5 साल के लिए 5 लाख की एकमुश्त ब्याज रहित राशि प्रदान की जाएगी।
नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, माली और मोची जैसी मेहनतकश जातियों के स्वरोजगार, आर्थिक उत्थान और उन्नति के लिए 5 साल के लिए 5 लाख की एकमुश्त ब्याज रहित राशि प्रदान की जाएगी। #TejashwiYadav #NayaBihar #jobs pic.twitter.com/17XL6bhRGO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 28, 2025
घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का भी वादा किया गया है।
इंडिया महागठबंधन के घोषणापत्र जारी करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष के घोषणापत्र को खोखले दावों का पुलिंदा करार दिया। वहीँ सवाल यह भी खड़ा होता है जब चुनावी माहौल होता है तब न जाने कितने वादे किए जाते हैं ताकि जनता उन्हें जीता सके लेकिन क्या वास्तव में इन सभी वादों को पूरा किया जाता है? या फिर यह बस एक घोषणपत्र के पन्नों में कैद होकर रह जाते हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’