जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि 25 फरवरी रात 10:00 बजे से 26 फरवरी रात 10:00 बजे तक वाराणसी में रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान तीन और चार पहिया वाहनों का कई प्रमुख मार्गों पर प्रवेश वर्जित रहेगा, जबकि दोपहिया वाहन चालू रहेंगे।
रिपोर्ट व फोटो – सुशीला, लेख – कुमकुम
महाकुंभ 2025: महाशिवरात्रि के मद्देनजर वाराणसी में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगो को लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। वहीं ऑटो और ई-रिक्शा चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है। जाम और भीड़ के कारण आवागमन धीमा हो गया है, जिससे स्थानीय लोग और यात्री असुविधा महसूस कर रहे हैं।
काशी में महंगे किराए से परेशान लोग पैदल चलने को मजबूर
राजस्थान से आए मीणा और उनके साथी कुंभ में स्नान करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि दर्शन के बाद भी साधन न मिलने से वे पैदल ही मंदिर तक पहुंचे।
मीणा का कहना है कि ऑटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं, एक किलोमीटर की दूरी के लिए 300 रुपये तक मांग रहे हैं। रास्ते में वे आराम कर, भोजन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पैरों में दर्द होने के बावजूद लोग अपनी आस्था के चलते यात्रा जारी रखे हुए हैं।
“क्या नहाने से पाप धुल जाएगा?”
काशी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और उससे होने वाली अव्यवस्था पर प्रमोद कुशवाहा का कहना है कि अगर लोग कुंभ में स्नान कर चुके हैं, तो काशी में आकर दोबारा क्यों नहा रहे हैं। भीड़ के कारण शहर में भारी जाम, बढ़ता प्रदूषण और दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।
वाराणसी में रूट डायवर्जन
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि 25 फरवरी रात 10:00 बजे से 26 फरवरी रात 10:00 बजे तक वाराणसी में रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान तीन और चार पहिया वाहनों का कई प्रमुख मार्गों पर प्रवेश वर्जित रहेगा, जबकि दोपहिया वाहन चालू रहेंगे।
जगतपुर इंटर कॉलेज में चार पहिया वाहनों की पार्किंग और संत रविदास मंदिर ग्राउंड में बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’