जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव मुंढारी मैं आए कमिश्नर विकास कार की अपेक्षा को लेकर लेकिन अगर देखा जाए तो कहां तक चाहे साफ सफाई से हो या मनरेगा को लेकर हो या आस आयुष्मान कार्ड को शौचालय कॉलोनी इसमें जो पात्र व्यक्ति हैं उन लोगों को नहीं मिल पाता है यह भी लोगों का कहना है कि खानापूर्ति करके अधिकारी निकल जाते हैं
बाद में तो जस का तस ही पड़ा रहता है अगर जैसे अधिकारी करके जाते हैं वैसे काम होने लगे तो किसी गांव में अधिकारी आने की जरूरत नहीं पड़ती है मनरेगा को लेकर जो काम करते हैं तो उन्होंने बताया है कि चाचा महीना तो मजदूरी नहीं आती है और कुछ लोगों ने यह भी बताया है कि हमशौचालय नहीं है हम लोगों को कई तरह से लोग बातें करते हैं क्या हमें भी मिल पाएगा या नहीं एक घर में चाचा 66 लोग रहते हैं बिना शौचालय के तो हमारी मजबूरी है कि बाहर ही जाएंगे 4लोग या फिर 6 लोग एक घर में रहते हैं जिससे कि हम लोगों के बने मजदूरी करके अपना कमाल करते हैं
वाराणसी: जनसुनवाई में डीएम और एसएसपी ने सुनी लोगों की समस्या, क्या खुश है जनता?
आज दिनांक 23 जनवरी 20 को 20 को चित्रकूट धाम मंडल कमिश्नर है गांव मुढारी जिला महोबा ब्लाक जैतपुर तहसील कुलपहाड़ कोतवाली कोलकाता यहाँ सभी लोग अपनी अपनी समस्या को लेकर आये है जैसे किसी की शौचालय नहीं बना तो किसी की आवास, तो किसी का खंती खोदने का पैसा नहीं मिला इसी सभी समस्याओं को लेकर गाँव के महिलाये और पुरुष आये है अधिकारी को अपनी अपनी बात कहने के लिए चित्रकूट के गौरव दयाल मंडलायुक्त,ने मीटिंग में अपनी भाषण देते हुए लोगों से समस्या सुनी और उस समस्या निराकरण किया जायेगा ये बोला है साथ ही महिलाओं से भी बात किया और उन से उनकी समस्या पूछा और बोले की जल्द ही दिखवाया जायेगा गाँव में सफा ईकर्मी आते है ? तो महिलाओ ने बताया है अपनी समस्या उन्हें एक उम्मीद है की अधिकारी लोग आये है तो उनके काम सायद हो जाए