खबर लहरिया Blog आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर चला बुलडोज़र, आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करने था मामला

आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर चला बुलडोज़र, आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करने था मामला

आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एनएसए के तहत कार्यवाही चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यवाही करते हुए आरोपी शुक्ला के कुबरी स्थित घर पर बुलडजोर चलाया गया है। प्रशासन द्वारा उसके घर के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ दिया है।

                                   आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर चलाया गया बुलडोज़र/ एनडीटीवी- ट्विटर

एमपी के सीधी में आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पेशाब करने के मामले में सरकार द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोज़र चला दिया गया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार घटना के बाद, सीएम शिवराज चौहान व्यक्ति से मिले।

एएनआई के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आदिवासी व्यक्ति के पैर धोये व तिलक लगाकर उन्हें माला पहनाई।

ये भी पढ़ें – आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करने का अमानवीय वीडियो वायरल, आरोपी का बीजेपी से बताया जा रहा संबंध

बता दें, आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एनएसए के तहत कार्यवाही चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्यवाही करते हुए आरोपी शुक्ला के कुबरी स्थित घर पर बुलडजोर चलाया गया है। प्रशासन द्वारा उसके घर के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ दिया है।

सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रवेश शुक्ला के खिलाफ जो कार्रवाई होगी, वह पूरे प्रदेश में नजीर बनेगा।

बीजेपी ने बनाई कमिटी

                                                   जांच कमिटी का लिखित पत्र

मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक जांच कमिटी गठित की है क्योंकि घटना के बाद सरकार पर काफी आरोप भी लग रहे थे। बता दें, राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह हैं। यह कमिटी मामले की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी।

अतः, सीएम द्वारा आदिवासी व्यक्ति के पैर धोने से या फिर आरोपी के घर पर बुलडोज़र चला देना, मामले का कोई समाधान नहीं है क्योंकि जब तक जातीय हिंसाएं होती रहेंगी, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेगी।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke